सरकार के विकास के दावों की खुली पोल

भूषण शर्मा । नूरपुर 
  • बार-बार बताने के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान
  • गांववाले अब करेंगे चुनावों का बहिष्कार
हिमाचल सरकार एक तरफ तो अपने तीन सालों में अपने कामों और विकास को लेकर जश्न माना रही है, पर दूसरी ओर नूरपुर ब्लाक की रिट पंचायत के दुधार गांव के वार्ड तीन के वासियों को अपने रास्ते व गांव में विकास न होने के चलते और बार बार पंचायत ,प्रशासन,,शासन को गुहार लगाने के बाबजूद भी काम न होने के चलते सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी है कि सरकार द्वारा कितना विकास हो रहा है।मीडिया के माध्यम से बताने के बावजूद भी कोई भी शासनिक या प्रशानिक अधिकारी उनकी समस्याओं को पूछने तक नहीं आया।इसलिए दुधार वासी करेंगे चुनावों का बहिष्कार।
  • क्या कहना है गांव वासियों का
रिट पंचायत के दुधार गांव की शामिलि पठानिया ने कहा कि हमारे गांव में रास्ते की समस्या को लेकर पहले भी मीडिया के माध्यम से दिखाया और बताया गया है की पांच सालों से पंचायत के किसी भी प्रतिनिधि ने हमारे वार्ड में कोई काम नहीं करवाया।जिसके चलते हम गांव वासियों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया ” नो वर्क नो वोट “।
गांव के युवा ने बताया कि कुछ दिन पहले मीडिया द्वारा हमारे गांव के खस्ता हालत रास्ते के बारे में दिखाया गया, पर इसके बावजूद भी कोई भी पंचायत प्रधान या मेम्बर न ही कोई प्रशानिक ,शासनिक अधिकारी यहां आया।इसलिए हम सब ने इस बार चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।हमारी अपील है कि हमारी समस्याओं का हल किया जाए।जब तक समस्या का हल नही होता तब तक हम गांववाले किसी को भी वोट नही करेंगे।
रिट पंचायत के दुधार गांव के अंबानी सिंह ने बताया कि हम तबतक किसी चुनाव में वोट नहीं करेंगे जब तक हमारा काम नहीं होता नो वर्क नो वोट।वो चुनाव चाहे पंचायत के हो,चाहे विधायक के हो,चाहे एमपी के हो । हमारी इस समस्या के बारे में हम सब गांव वासियों ने मीडिया के माध्यम रोष प्रकट किया था।
  • सभी गांव वासी करेंगे चुनावों का बहिष्कार
गांव वासी  इस बार पँचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे।गांव वालों ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है अगर उनके गांव की समस्या का समाधान नही हुआ तो वे आगे विधायक और फिर एमपी चुनावों का भी जमकर विरोध करेंगे और चुनावों का बहिष्कार करेंगे।