पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार का कदम प्रशंसा के योग्यः अजय चौहान

Government's step to promote tourism business deserves praise: Ajay Chauhan

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी
हिमाचल विधानसभा सत्र के चलते सत्ता एवं विपक्ष की गहमागहमी के बीचों-बीच डलहौजी नगर परिषद के पार्षद अजय चौहान ने प्रेस बयान देते हुए कहा कि वर्तमान ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के लिए सरकार का यह कदम प्रशंसा के योग्य है।

अजय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बेरोजगारी पर पर्यटन व्यवसाय ही अधिकतम अंकुश लगा सकता है तथा हिमाचल के युवा पीढ़ी को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ कर कांग्रेस पार्टी ने जो आनन-फानन में 5 लाख नौकरियां देने का जो वायदा किया था, उससे छुटकारा भी मिल सकता है।

चौहान ने कहा जिस कदर नवनिर्वाचित विधायक डलहौजी विधानसभा क्षेत्र भाई डीएस ठाकुर ने बजट सत्र के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु डलहौजी चंबा का मुद्दा उठाया। वह प्रशंसनीय एवं बधाई योग्य है।

चौहान ने कहा कि नगर परिषद् पार्षद होने के नाते डलहौजी शहर की हर समस्या को सरकार के समक्ष रखना अपना कर्तव्य मानते हैं। जैसे कि डलहौजी में आने वाला पर्यटक अक्सर सड़क असुविधा ट्रैफिक जाम लगे होने के कारण घंटो-घंटो फंसा रहता है। इस कारण पुणे डलहौजी की ओर रुख नहीं करता है।

इसीलिए डलहौजी के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है जैसे कि कुल्लू-मनाली को फोरलेन से जोड़ा गया है तथा हिमाचल की सभी पर्यटक स्थल लगभग हर सुविधा से जुड़ चुके हैं।

चाहे धर्मशाला मैं एयरपोर्ट के साथ-साथ रोपवे की सुविधा हो, चाहे दलाईलामा टेंपल पर्यटक ना चाह कर भी धर्मशाला-मनाली एवं शिमला का रिज तथा जाखू टेंपल और अनेकों पर्यटक स्थलों पर रुकना चाहता है।

यह खबर पढ़ेंः पानी की कमी का मुख्य कारण पानी का अनावश्यक इस्तेमालः जयश्री सामंत राय

इसके मद्देनजर डलहौजी की ओर पर्यटक क्यों आना पसंद करेगा। खजियार के नाम पर कब तक पर्यटकों को ठगने का प्रयास करते रहेंगे। अब तो स्विट्जरलैंड खजियार भी अपनी बदहाली को रो रहा है। इससे डलहौजी मैं तमाम पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की जिंदगी पर विपरीत आर्थिक प्रभाव पड़ता है।

चौहान ने कहा कि अगर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार नगर परिषद डलहौजी की सड़कों का अधिग्रहण कर लोक निर्माण विभाग हिमाचल को सड़कों के बाईपास निर्माण का जिम्मा देती है, तो निःसंदेह ट्रैफिक जाम से निजात मिलने पर पर्यटन व्यवसाय डलहौजी को पंख लगेंगे।

इससे हजारों लाखों लोगों के रोजगार पर विपरीत असर नहीं पड़ेगा। चौहान ने कहा कि डलहौजी से पूर्व विधायक आशा कुमारी का भी शिमला में अच्छा खासा रसूख है। वह भी डलहौजी नगर परिषद् के लिए विकास कार्य हेतु सरकार को प्रेरित करने में मदद कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नगर परिषद् द्वारा रेहड़ी फड़ी वालों को हटाए जाने से सैकड़ों युवा बेरोजगार हुए हैं। परंतु नगर परिषद् के पास उनके पुनर्वास हेतु स्थाई रोजगार देने के लिए ठोस नीति नहीं है। अजय चौहान ने कहा कि मेरी उन बेरोजगार हुए युवाओं से दया आती है जोकि आज वर्तमान में सिर्फ और सिर्फ पर्यटन व्यवसाय पर ही निर्भर रह गई है।

इसलिए लोगों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द डलहौजी मैं अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। जैसे कि त्रिमूर्ति स्मारक, मल्टी स्टोर मार्केट, अच्छे सुंदर पार्क, ट्रैफिक जाम समस्या मुक्त सड़क सुविधा के साथ-साथ पर्यटकों को कम से कम चार पांच दिन रुकने के लिए कोई ना कोई सुंदर स्थान देने होंगे तत्पश्चात ही डलहौजी के युवा को वर्तमान सरकार की तर्ज पर रोजगार दे सकते हैं।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।