पानी की कमी का मुख्य कारण पानी का अनावश्यक इस्तेमालः जयश्री सामंत राय

Unnecessary use of water is the main cause of water shortage: Jayshree Samant Rai
पानी की कमी का मुख्य कारण पानी का अनावश्यक इस्तेमालः जयश्री सामंत राय

उज्जवल हिमाचल। नादौन
गुरुवार को तृषा कॉलेज ऑफ एजुकेशन रंगस हमीरपुर में विश्व जल दिवस (World Water Day) के उपलक्ष्य पर प्रशिक्षु अध्यापक व कॉलेज प्रवक्ताओं ने रैली निकालकर जल बचाने को जागरूक किया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. जयश्री सामंत राय ने कहा कि विश्व जल दिवस 2023 की थीम परिवर्तन में तेजी है, तो वहीं इस साल इसे बी द चेंज अभियान के तहत मनाया गया।

उन्होंने कहा कि आज पानी की कमी का मुख्य कारण पानी का अनावश्यक उपयोग ही है। लोगों की बढ़ती आबादी और औद्योगिकीकरण के कारण आज नदियाँ लगातार दूषित होती जा रही है और स्वच्छ पानी की खपत तेजी से बढ़ रही है। पानी के बिना जीवन असम्भव है इसलिए पानी की बचत करने की आज सबसे ज्यादा आवश्यकता है।

यह खबर पढ़ेंः 30 व 31 मार्च को होगा चफड़ सोहड़ा में मेले का आयोजन

उन्होंने कहा कि अगर अब भी जल का संरक्षण नहीं किया गया तो पृथ्वी पर शुद्ध जल को लेकर बड़ा संकट आना निश्चित है क्योंकि जल है, तो कल है। प्रशिक्षुओं ने इस दौरान रैली के माध्यम से लोगों को जल के महत्व, इसकी आवश्यकता तथा जल के लगातार प्रदूषित होने से शुद्ध जल व पीने योग्य पानी पर गहराते संकट को ध्यान में रखकर लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर डी.एल.एड. फर्स्ट ईयर व डी.एल.एड. सेकंड ईयर के प्रशिक्षु अध्यापक व कॉलेज प्रवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अंत में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जयश्री सामंत राय ने कॉलेज स्टाफ, सभी प्रशिक्षु अध्यापकों का धन्यवाद किया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।