अपनी क्षमता और योग्यता को समझकर चुने अपना मार्गः विक्रम शास्त्री

Choose your path considering your ability and capability: Vikram Shastri

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यलाय (College) रैत में महाविद्यलाय संजीवनी क्लब की और से स्ट्रेस को खत्म करने के लिए एक अतिथि सम्भाषण किया गया है। कार्यक्रम में विक्रम शास्त्री ब्लैक लॉट्स टेक्नोलॉजी के संस्थापक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुई।

इसमें मुख्यातिथि ने कहा कि जीवन में एक जगह फोकस होना जरूरी है। अगर हम अलग-अलग जगह पर भटकेंगे तो हमें लक्ष्य की प्राप्ती नहीं हो सकती। अपनी क्षमता और योग्यता को समझकर अपना मार्ग चुनना चाहिए ताकि जीवन की किसी भी परिस्थिति से हम ना भटकें। वहीं उन्होंने ब्लैक लॉट्स एप्लिकेशन (Application) के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि यह ऐप्प विद्यार्थियों के लिए मुफ्त रहेगी। इस ऐप्प में मेडिटेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः गारंटियां तो तब होंगी पूरी जब यह सरकार टिकेगीः जयराम ठाकुर

उन्होंने छात्र व अध्यापकों को मेडिटेशन करवाई। इसके बाद कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। इस मौके पर महाविद्यालय कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया, प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, एचओडी सुमित शर्मा, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।