महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता की लड़ाई में महात्मा गांधी ने निभाई अग्रणी भूमिका

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को देशभर में शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व मंत्रिमंडल के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शिव प्रताप शुक्ल ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि पूरा देश उनके बलिदानों के लिए उनका कृतज्ञ है।

महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में महात्मा गांधी ने अग्रणी भूमिका निभाई। देश की आजादी के लिए अहिंसा को आधार बनाकर सारा देश महात्मा गांधी के साथ एकत्र हुआ।

उन्होंने कहा कि आज भारत आजाद हो गया है तो उसके मुख्य सूत्रधार महात्मा गांधी थे। राज्यपाल ने कहा कि सारा देश महात्मा गांधी का उनके बलिदान के लिए कृतज्ञ है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों की तरफ से महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें