अगर वर्कर ही हो जाएंगे नाराज तो क्या करेगी सुख की सरकार

संगठन के लोगों को नजर अंदाज न करें सीएम

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच सब कुछ सही नही चल रहा है। सरकार के कुछ विधायक भी नाराज़ चल रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सीएम सुक्खू को सलाह देते हुए कहा है कि संगठन के लोगों को नजर अंदाज न किया जाए। अगर वर्कर हताश हो कर घर में बैठ गया तो आगामी लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने में भी मुश्किल आएगी।

कांग्रेस को सता में लाने के लिए कार्यकर्ताओ ने दिन रात मेहनत की है जिन्हें सरकार में अधिमान दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री से कई बार इसको लेकर कहा भी गया है जिसे गंभीरता से लेने की जरुरत है। वहीं हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है जिसको लेकर 27 फरवरी को चुनाव होना है।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी के इस सीट से राज्यसभा में जानें की चर्चा है जिसको लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सोनिया या प्रियंका गांधी चाहे तो हिमाचल प्रदेश से सांसद के रूप में राज्यसभा जा सकते हैं। दोनों नेताओं से मंत्रणा के बाद इस पर अन्तिम निर्णय लिया जाएगा।

वहीं केन्द्रीय बजट को लेकर भी प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है पिछ्ले वर्ष के बजट में भी हिमाचल को अपेक्षाओं के अनुरूप बजट प्रावधान नहीं हुआ। आपदा में भी केन्द्र ने प्रदेश को मदद नहीं की जबकि 12 हज़ार करोड़ का नुकसान प्रदेश को हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें