राज्यपाल ने मां ज्वालामुखी के दरबार में की पूजा अर्चना

Hyderabad: Newly appointed Himachal Pradesh Governor Bandaru Dattatreya meets Former Maharashtra Governor C. Vidyasagar Rao, in Hyderabad on Sep 9, 2019. (Photo: IANS)

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में परिवार सहित मां ज्वालामुखी की पूजा व आराधना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नैतिक मूल्यों का योगदान होगा तभी देश आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इस जगत को निजात मिले ऐसी मां से प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों किसानों मजदूरों के लिए यह वर्ष बेहतर हो लोग आपस में प्यार स्नेह सहयोग और भाईचारे से रहे वैक्सीन आ रही है। सभी लोग इसका उपयोग करके सकुशल हो जाए और कोरोना पर जीत पाए।


उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है और लोगों का भी धार्मिक सामाजिक और आर्थिक विकास हो। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि वे स्वच्छ वातावरण तैयार करें ताकि किसी बीमारी का असर ना पड़े। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों का योगदान बहुत जरूरी है तभी देश आगे बढ़ सकता है। सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का पता होना चाहिए। उन्होंने मां भगवती से आशीर्वाद लेकर समस्त देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। नया साल सबके लिए मंगलकारी हो ऐसी मां से प्रार्थना की है।

इस मौके पर उनके साथ विधायक रमेश धवाला, एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर, डीएसपी तिलक राज, तहसीलदार जगदीश शर्मा उनके अपने स्टाफ के अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी पुजारी व न्यास सदस्य उपस्थित रहे।