महाविद्यालय में शुरू हुई स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं

लक्की शर्मा। लड़भडोल

राजकीय महाविद्यालय लड़भड़ोल में आज से स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं आरंभ हुई। इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने गाइडलाइंस तय की है। महाविद्यालय में भी उच्च शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए तैयारियां की गई है।

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बीच परीक्षाएं आयोजित करने के लिए प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी एसओपी के अनुसार व्यवस्थाएं की गई हैं। इन निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों व परीक्षा केंद्र में तैनात स्टाफ को मास्क पहनना, परीक्षा केंद्र में सभी विद्यार्थियों व परीक्षा कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग, परीक्षा केंद्र को परीक्षा शुरू होने से पहले व परीक्षा समाप्त होने के बाद सैनिटाइज करना, विद्यार्थियों को सोशल डिस्टैंसिग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था करना आदि को अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे कोरोना संकट के बीच तय नियमों का कड़ाई से पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि महाविद्यालय में स्नातक (आर्टस, कांमर्स) की कक्षाओं के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया चली हुई है। यह प्रवेश प्रक्रिया, ऑनलाइन व ऑफलाइन हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नियमों का पालन करते हुए 20 अगस्त, 2020 तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।