पंचायती राज प्रणाली का एक मजबूत अंग है ग्राम सभाः विवेक चौहान

Gram Sabha is a strong part of Panchayati Raj system: Vivek Chauhan
पंचायती राज प्रणाली का एक मजबूत अंग है ग्राम सभाः विवेक चौहान

उज्जवल हिमाचल। मंडी
ग्राम सभा पंचायती राज प्रणाली (Gram Sabha Panchayati Raj Pranali) का एक मजबूत अंग है और ग्राम सभा के बिना किसी पंचायत में कोई भी विकास कार्य करवाना संभव नहीं है। यह बात मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर के खंड विकास अधिकारी विवेक चौहान ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही।

विवेक चौहान ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए ग्राम सभा में लोगों की सहभागिता अधिक से अधिक होना आवश्यक है। ग्राम सभा में आकर लोग स्थानीय विषय पर सामूहिक रूप से चर्चा कर सकते हैं। इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम सभा का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में लीगल हो भांग की खेती इसके लिए बनाई गई कमेटी


उन्होंने कहा कि नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत उन्होंने विकास खंड के समस्त प्रधानों और अधिकारियों के साथ की है। विकास खंड सुंदरनगर के तहत विभिन्न पंचायतों में कार्यों को समय रहते पूरा करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देशों को पालन करने के लिए कहा गया है। विवेक चौहान ने कहा कि उनका उद्देश्य सभी पंचायतों में एक समान कार्य करवाने का है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।