गोहर में चोरों ने उड़ाए 10 लाख के गहने

Thieves looted jewelry worth 10 lakhs in Gohar

उज्जवल हिमाचल। गोहर

उपमंडल गोहर के गणई पंचायत के नेहरा में एक चोरी (Theft) का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरा निवासी जयसिंह के घर में रखें गहनों पर शातिर ने बड़ी चालाकी से हाथ साफ किया है। गहनों की चोरी कब हुई इसका अंदाज़ा परिवार वालों को भी नहीं है। जब पिछले कल जयसिंह की पत्नी भूमावती ने अपनी गोदरेज की अलमारी के लॉकर को खुला तो उसके होश उड़ गए।

अलमारी के लॉकर में भूमावती ने सोने की चेन, अंगूठी, चाक, नथ व झूमर को रखा हुआ था। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है। परिजनों ने इसकी सूचना गोहर पुलिस (Gohar Police) को दी। गोहर पुलिस ने भी आज घर की तहकीकात की व घर बालों के व्यान कलमबद्ध किए।

यह भी पढ़ेंः शिमला घूमने आई महिला की HRTC वोल्वो बस की चपेट में आने से मौत

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में लाखों रुपयों के गहने चोरी होने के मामले गोहर थाने में दर्ज हुए है जिस पर गोहर पुलिस ने चोरों को पकड़ने में सफलता (Success) हासिल की है। थाना प्रभारी गोहर निर्मल सिंह ने चोरी की वारदात की पुष्टि की है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।