भूतपूर्व सैनिकों के लिए योल में महारैली का आयोजन

भूतपूर्व सैनिकों के लिए योल में महारैली का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। योल
नवीं कोर मुख्यालय के राजेन्द्रा स्टेडियम में हजार से अधिक भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की आवश्यकताओ और शिकायतों के संदर्भ में राइजिंग स्टार कोर द्वारा एक महारैली का आयोजन किया गया। जिसमें लैफ्टिनैंट जनरल नव के खंडूरी एवीएसएम, वीएसएम, आर्मी कंमाडर पश्चिमी कमान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहें।

मुख्यातिथि ने समारोह में उपस्थित पुरस्कार विजेताओं और वीर नारियों को सम्मानित किया व कहा कि हमारे बहादुरों और सम्मानित दिग्गजों की प्ररेणा हमेशा हमारे प्रयासों और लोकाचार के मूल में है। उन्होंने वीर नारियों के त्याग और बलिदान के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

यह खबर पढ़ें: प्रेमी को अपनी माशूका से उसके ससुराल मिलना पड़ा भारी!

भारत सरकार एवं भारतीय सेना द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए महिला सशक्तिकरण के लिए हाल में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।

भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की शिकायतों के निवारण के अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया व डीआईएवी , एडब्लूपीओ , ईसीएचएस के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से सम्बधित जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में घटका , कलारिपयट्टू व राइजिंग स्टार कोर के संयुक्त पाइप बैंड के शानदार प्रदेश ने धौलाधार पर्वतमाला की सुरम्य पृष्ठभूमि में दर्शकों को अचभिंत कर दिया । आयोजन पूर्व सैनिकों के साथ मेल मिलाप को मजबूत करने और निकट सम्बन्ध बनाए रखने के लिए पश्चिमी कमान के प्रयासों का हिस्सा है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।