ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की छात्र ने हासिल किए 96% अंक

एसके शर्मा। हमीरपुर

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल सोसाइटी द्धारा संचालित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू के 12वीं कक्षा के बच्चों ने अपना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-2020 में पहली बार प्रवेश करने पर शानदार 99% परिणाम देकर स्कूल, अभिभावक गण व क्षेत्र के लिए एक उत्कृष्ट उदारहण दिया है। इसमें कक्षा बारहवीं जिसमें विज्ञान का ही विकल्प था, मास्टर प्रियांश चौहान ने 96% अंक लेकर प्रथम स्थान ग्रहण किया है और मिस मुस्कान ठाकुर ने 91% व मिस आकांक्षा ठाकुर ने 89.2% अंक लेकर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इनके माता-पिता ममता चौहान, संजय चौहान, संतोष कुमारी, सुनील कुमार, बनिता व हरनाम सिंह ने स्कूल चेयरपर्सन सावित्री चौहान व स्कूल प्रिंसिपल बन्दना शर्मा को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई भेजी है। जहां COVID-19 (कोरोना) के लिए एक और शिक्षा क्षेत्र में कक्षाएं न चला पाने के कारण मायूसी छाई है। उसी समय यह स्कूल का सीबीएसई का पहला परिणाम अत्यंत ख़ुशी का वातावरण लेकर आया है।

स्कूल प्रबंधक ने स्कूल के सभी अध्यापकों, सभी बच्चों के माता-पिता व क्षेत्र के बुद्धि-जीवियों को जो इस कस्बे के शिक्षा संस्थान की प्रगति में हर समय प्रयासरत रहते हैं को बधाई दी है। स्कूल के संस्थापक, प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप चौहान व मैनेजिंग डायरेक्टर गुमान सिंह ठाकुरने बच्चों, उनके माता-पिता व कर्मठ अध्यापकों को इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।