जीएवी में राशि टॉपर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का सीबीएसई जमा दो परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। मेडिकल में राशि ने 94, नॉन मेडिकल में अंशुमन राणा ने 93 व कामर्स में अनीश ने 90.4 फीसदी अंक लेकर टॉप किया। स्कूल मैनेजमेंट की अध्यक्ष डाक्टर नीना पाहवा, प्रबंधक डाक्टर बीके पाहवा व अन्य सदस्यों ने छात्रों, अभिभावकों व स्टाफ को बधाई दी। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि 101 छात्रों ने जमा दो की परीक्षा दी थी और सभी उतीर्ण हो गए।

चड्ढा के अनुसार 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा, 56 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर जीएवी का नाम रोशन किया है। मेडिकल में राशि ने 94, आंचल ने 93.8, तपेश्वर ने 93.6, शिवांग मन्हास ने 93.2, सिमरनजीत ने 92.8, दिव्या अवस्थी ने 92.2, श्रुति शर्मा ने 92, मान्सी ने 91.6, आर्यन गुप्ता व रितिका चौधरी ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। नॉन मेडिकल में अंशुमन के अतिरिक्त रक्षित व वैभव ने 92 .2 व कामर्स में अनीश निजॉन ने 90.4 प्रतिशत अंक पाए। अंग्रेजी में आंचल, श्रुति व कृतिका ने 96 अंक प्राप्त कर टॉप किया।

फिजिक्स में राशि, रक्षित, वैभव व आर्यन ने 95, कैमिस्ट्री में वैभव ने 96 व गणित में अंशुमन व वैभव ने 95 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पाया। जीव विज्ञान में तपेश्वर, शिवांग, रितिका व अवंतिका ने 99 अंक पाकर स्कूल का मान बढ़ाया। फिजिकल एजूकेशन में तपेश्वर ने 98 व कंप्यूटर साइंस में शिवांग ने 97, इकोनामिक्स में अनीश व मानव ने 93, अकाउंटैंसी में अनीश ने 92 व बिजनस स्टडी में 95 अंक पाकर टॉप किया।