पेपर कैसे हुआ लीक, जांच करवाए सरकार: जीएस बाली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। बाली ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग अगर पेपर करवा रहा है और उसके बावजूद पेपर लीक हो रहा है तो बड़ी ही शर्म की बात है। सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए कि कैसे पेपर लीक हुआ और कैसे ये स्क्रीन शॉट बाहर आया। वहीं बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है और जो लोग मेहनत करके पेपर देने जाते हैं उन लोगों का विश्वास सरकार के ऊपर से उठ जाएगा।

  • पूर्व मंत्री ने कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, रद्द करने की मांग

  • बोले, बेरोजगारों के साथ हो रहा खिलवाड़

सरकार को मामले की गंभीरता को देखते हुए पेपर रद्द करने के आदेश जल्दी देने चाहिए क्योंकि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अगर चयन आयोग के अधिकारियों की गलती है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर यह पेपर लीक हुआ है यो बाकी पेपर भी लीक हुए होंगे। पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े का मामला भी कांगड़ा में सामने आया था लेकिन कोई एक्शन नही हुआ ।