कोरोना महामारी में कांग्रेस के राहत कार्यों की देखरेख करेंगे जीएस बाली

पार्टी ने बनाया प्रभारी, अन्य नेताओं को सौंपी जिम्मेदारियां

उज्जवल हिमाचल। शिमला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में कोरोना महामारी से लोगों को राहत कार्यों के लिए कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री जीएस बाली को प्रभारी नियुक्ति किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने यहां बताया कि जीएस बाली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, सभी कांग्रेस विधायक, पूर्व सासंद, पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक व सभी जिलाध्यक्षों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रदेश कांग्रेस द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन की निगरानी भी करेंगे, जिससे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थापित इन राहत केंद्रों में बेहतर कार्य हो सकें।

शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर,प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व जीएस बाली आपसी समन्वय के साथ राहत कार्यो की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा स्थापित सभी राहत केंद्रों को अपनी दैनिक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में स्थापित कंट्रोल रूम को देनी होगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना से प्रभावित लोगों को  दवाइयों, उनके रहने व खाने आदि की हर संभव सहायता की जानी चाहिए।