रेल सफर पर यूजर चार्जिस लगाने का फैसला गलत: बाली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रेलवे सफर पर यूजर चार्जिस लगाने के फैसले को पूर्व मंत्री ने गलत ठहराया है। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि बेरोजगारी आज चरम सीमा पर है, जिसपर कोई भी विचार नही कर रहा। बेरोजगारी कम करने के बजाय केंद्र सरकार हर चीज पर चार्जिस लगाके महगाई बढ़ा रही है, जिसका सीधा असर गरीब जनता पर पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने अब रेलवे सफर पर भी यूजर चार्जिस लगाने का फैसला लिया है जो बिलकुल गलत है।

  • बोले, कोरोनाकाल में अतिरिक्त बोझ न डाले केंद्र सरकार

इसे सरकार को जल्द वापिस लेना चाहिए। एक तरफ लोगों को कोरोना महामारी के चलते आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है ओर देश मे बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा है तो दूसरी तरफ सरकार आम जनता की जेब मे ओर बोझ डालती जा रही है। रेल यात्रा में यूजर चार्जिस डालने से अब आम जनता में रेल में सफर करना भी महंगा हो जाएगा। देश की 70 प्रतिशत जनता रेल सुविधा पर निभर करती है और ऐसे में रेल यात्रा पर यूजर चार्जिस लगाना बिलकुल गलत है। वहीं देश की जनता को भी सोचना चाहिए कि आज देश किस दिशा में जा रहा है ।