गुरुद्वारा नानक जोत साहिब में लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप

धूमधाम से मनाया गुरु नानक देवजी व गुरु गोविंद सिंहजी का प्रकाशाेत्सव

अरुण पठानिया। देहरी

फतेहपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ते कस्बा खेहर पंचायत के कुठंदल गांव में गुरुद्वारा नानक जोत साहिब में धन-धन गुरु नानक देव जी महाराज व धन-धन गुरु गोविंद सिंहजी महाराज का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे एवं गद्दी नशीन संत महात्माओं द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। इसमें 125 फीट ऊंचा निशान साहिब चढ़ाया गया।

डेरे के प्रमुख संचालक संत बाबा लवप्रीत सिंह लब्बू ने बताया की 11 तारीख को अखंड पाठ की आरंभता हुई। 12 फरवरी को पांच प्यारों की अगवाई में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विशेष तौर पर घोड़ों द्वारा करतब दिखाए गए। 13 तारीख को अखंड पाठ का भोग पड़ा। इसमें महान कीर्तन दरबार सजाया उसके उपरांत अटूट लंगर भी बताया गया। इसी दिन सूर्या अस्पताल एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें मरीजों का निःशुल्क चेकअप किया गया एवं दवाइयां वितरित की गई।