एक टीम की तरह काम करने से क्षेत्र की समस्याओं का होगा समाधान : राकेश पठानिया

रिवालसर में जनमंच कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री ने जनप्रतिनिधयों से किया मिलजुलकर काम करने का आह्वान

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के तहत विधानसभा क्षेत्र बल्ह के त्रिवेणी संगम रिवालसर में जनमंच का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जनमंच की अध्यक्षता की। वहीं जनमंच में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी मौजूद रहे। जनमंच में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने समस्त जनता,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि एक टीम की तरह काम करने से ही इलाके की समस्याओं का स्थाई समाधान होगा और जनमंच का असल मकसद पूरा होगा।

बल्ह विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत रिवालसर में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश पूरी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। आज पूरा विश्व आत्मनिर्भर भारत का लोहा मान रहा है। कोरोना जैसी विपदा के खात्मे के लिए भारत द्वारा तैयार वैक्सीन विश्वभर में इस्तेमाल की जा रही हैं। केंद्र सरकार ने बरसों से चली आ रही किसानों की दिक्कतों के पक्के समाधान के लिए नए कानून लागू किए हैं। इससे किसानों को अपनी फसलों के उचित दाम मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के प्रभावी मार्गदर्शन में हिमाचल आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रयासों में अपनी पूरी भागीदारी तय बनाने में जुटा है।

इस अवसर पर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा,पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधि, महिला मंडलों की अध्यक्ष एवं सदस्य सहित सभी विभागों के जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नगर पंचायत रिवालसर व साथ लगती 10 पंचायतों के लोग मौजूद रहे।