जिम एसोसिएशन सदस्यों ने सीएम जयराम ठाकुर को भेजा ज्ञापन

लंबे समय से जिम बंद होने के चलते जिम संचालक लाखों रुपए के कर्ज में डूबे

अंकित वालिया। कांगड़ा

आज जिला कांगड़ा के जिम एसोसिएशन के सदस्य प्रधान संजीव जसवाल की अगवाई में अपनी मांगों को लेकर उपमंडल अधिकारी कांगड़ा के माध्यम से एक ज्ञापन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भिजवाया गया। इसमें लंबे समय से चले आ रहे काेरोना काल में प्रदेश में सरकार द्वारा प्रदेश में जिम को बंद रखने के फैसले का कड़ा विरोध किया गया। ज्ञापन लेकर आए हुए जिम एसोसिएशन के सदस्यों का कहना था कि प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में कई व्यापारियों को राहत तो दे दी है, लेकिन उनके जिम आज भी बंद पड़े हुए हैं, सरकार उनके साथ इस तरह का भेदभाव लंबे समय से कर रही है, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रत्येक जिम में कई कर्मचारी भी विभिन्न प्रकार के कार्य के लिए रखे जाते हैं, जो कि जिम के बंद होने के चलते बेरोजगार हो चुके हैं, जिम चलाने के लिए विभिन्न तरह के खर्चों जैसे बिजली का खर्चा, सरकार का टैक्स, किराए पर लिए गए हाल, कर्मचारियों की तनख्वाह आदि का खर्चा आज भी जिम के मालिकों को खुद उठाना पड़ रहा है, जो कि जिम बंद होने के चलते दे पाना उनके बस में नहीं है और लाखों रुपए का कर्ज आज सभी जिम संचालकों पर हो गया है। उन्होंने अपनी मांग प्रदेश सरकार से रखी कि जल्द से जल्द जिम खोले जाए अन्यथा सरकार के इस तानाशाही रवैए पर 25 जून से जिला कांगड़ा जिम एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

उनका कहना है कि जिम में आने से लोगों का शरीर तंदुरुस्त रहता है व कसरत करने से उनकी इम्यूनिटी पावर भी मजबूत होती है। वहीं, दूसरी और बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। सरकार ने आज से बसें चलाने में भी छूट दे दी है, जबकि तमाम बसों में लोग बसों के हैंडल पकड़कर ही प्रवेश करते हैं। सरकार द्वारा अनेक जगहों पर बनाए गए ओपन एयर जिम में भी लोग लापरवाही से करोना नियमों का पालन न करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में किस संक्रमित व्यक्तियों ने किसी बस के दरवाजे को पकड़ा होगा या ओपन एयर जिम में इस्तेमाल किया होगा या फिर कोन संक्रमित व्यक्ति शॉपिंग मॉल में गया होगा।

इसका किसी भी व्यक्ति को पता नहीं होगा। दूसरी ओर सरकार ने प्रदेश में बाहर से आने वाले अन्य राज्यों के लोगों को भी बिना आरटी-पीसीआर (rt-pcr) रिपोर्ट के आने की अनुमति दे दी है, जिससे कि करोना बीमारी का कई गुना अधिक रफ्तार से प्रदेश में फिर से फैलने की संभावना है। सरकार को अन्य राज्य से आने वाले व्यक्तियों को आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट जरूरी ही रखनी चाहिए, ताकि प्रदेश में संक्रमित व्यक्ति आसानी से प्रवेश ना कर पाए। प्रदेश के बाकी कारोबारियों की तरह जिम संचालकों को भी जिम खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि उन्हें इस मुश्किल समय में और अधिक कर्ज का सामना न करना पड़े।

जिला कांगड़ा के जिम एसोसिएशन के प्रधान संजीव जसवाल ने विश्वास जताया कि तमाम जिम संचालक सिर्फ प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई कोविड-19 की एसओपी का पूरा पालन करेंगे। अपनी मांगों के ज्ञापन को लेकर आज उपमंडल कार्यालय कांगड़ा में जिम एसोसिएशन जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की ओर से प्रधान संजीव जसवाल, उपप्रधान विमल ठाकुर, कांगड़ा से विशाल ठाकुर, अमित चौधरी, थुरल से संजीव शर्मा, नगरोटा सूरियां से नीतीश पटियाल, मटौर से हरमन, चंबी से अंकुश राठौड़ व गग्गल से जसविंदर सिंह मौजूद रहे।