महामारी के प्रति हमें और सचेत रहने की जरूरत : केवल चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ग्राम पंचायत खोली में टास्क फोर्स कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष केवल चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना को लेकर लोगों को कैसे जागरूक करना है। इस संबंध में सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई। टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष व पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग जमीनी स्तर पर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्टा व ईमानदारी से करेंगे।

उन्होंने कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। हमें और सचेत रहने की जरूरत है। इस दौरान हेल्थ वर्कर डॉक्टर नितिका ने भी महामारी के बारे में अपने विचार रखे। केवल चौधरी ने कहा कि ऐसे महामारी में हमे पहले से तैयार
रहना चाहिए, ताकि गांवों में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान ना हो। इस अवसर सभी सदस्यों सहित, उपप्रधान मौजूद रहे।