कोरोना पॉजिटिव ने घर बुलाया था नाई, प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा प्रशासन

एसके शर्मा। बड़सर

जिला हमीरपुर की शुक्रवार सुबह की शुरुआत कोरोना के लौटने के साथ हुई। हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत बिझड़ी के साथ लगते गांव में करोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है। बड़सर क्षेत्र में यह पहला मामला है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश में कुल एक्टिव केसिज 6 और कोरोना संक्रमण के कुल मामले 47 हो गए। बताते चलें कि बिझड़ी क्षेत्र का 42 वर्षीय व्यक्ति अपने परिवार के साथ 29 अप्रैल को गाड़ी में दिल्ली से घर वापस लौटा था। हॉटस्पॉट एरिया से आए होने के कारण उस व्यक्ति के 5 मई को रेंडम्बली टेस्ट लिए गए थे और उनकी रिपोर्ट आधी रात शुक्रवार को 1:30 बजे आई। जिसमें उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे हमीरपुर जिले के भोटा के राधा स्वामी चैरिटेवल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बिझड़ी क्षेत्र में लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र को प्रोटोकॉल के अनुसार कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। गौर रहे कि उक्त व्यक्ति में किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। न तो उसे सर्दी, खांसी जुकाम, बुखार था और न ही कोई अन्य परेशानी थी। केवल रेड जॉन दिल्ली से आये होने के कारण उसके रेंडम्बली सैम्पल लिए गए थे, जिससे मामला पकड़ में आ पाया है। व्यक्ति के पारिवार के सदस्यों को क्वारन्टीन करके उनके सैम्पल लिए जा रहे हैं। उक्त व्यक्ति दिल्ली से आते समय कितने लोगों के सम्पर्क में आया। अपने गांव में किसी किस से मिला उन सबकी डिटेल अब स्वास्थ्य व पुलिस विभाग बनाने में जुटा है।

सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि उक्त व्यक्ति द्वारा हेयर कटिंग के लिए अपने घर एक बार्बर को भी बुलाया गया था। अब बार्बर द्वारा उसके बाद कितने लोगों की कटिंग की गई, ये भी जांच और चिंता का विषय है। ऐसे में लोगों का एकाएक ऐसिम्प्टोमैटिक पेशेंट के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। अब बिझड़ी पंचायत व आसपास के लगभग तीन किलो मीटर एरिया को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर पूरी तरह से सील किया जाएगा। क्षेत्र में किसी भी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां व वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में 17 अप्रैल को दो मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए थे, वह दोनों ही स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद हमीरपुर जिला कोरोना फ्र ी हो गया था, लेकिन अब फिर से हमीरपुर जिला में मामला सामने आने से हडक़ंप मच गया है।

उधर सीएमओ हमीरपुर अर्चना सोनी ने बतया कि व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ दिल्ली से लौटा था। लक्षण दिखाई देने पर उसके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि पत्नी व उसके बच्चों के सैंपल नहीं लिए गए थे। अब इस व्यक्ति को उपचार के लिए भोटा चैरिटेबल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। जिन लोगों के संपर्क में यह व्यक्ति आया हैं, उनके सैंपल भी जल्द ही लिए जाएंगे।

उधर डीसी हमीरपुर हरिकेश मीना ने बताया कि ये युवक पहले से होम कोरेंटिन में था। आज उसके परिवार के बाकी के सदस्यों के भी सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि युवक को भोटा अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिझड़ी क्षेत्र में तीन किलोमीटर क्षेत्र को प्रोटोकॉल के अनुसार कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब व्यक्ति के साथ संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।