कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार से कोई भेदभाव न हो : बलदेव शर्मा

एसके शर्मा। बड़सर

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वह घर पर सुरक्षित रहें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने जारी बयान में बताया कि क्षेत्र का एक व्यक्ति करोना पॉजिटिव हुआ है। उन्होंने उस व्यक्ति के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे जागरूक रहें तथा उस व्यक्ति के परिवार से कोई भेदभाव न करें। उन्होंने कहा कि हमने एकजुटता से इस महामारी से जीतना है इसके लिए सभी को घर पर सुरक्षित रहना है।

उन्होंने कहा कि कुछ नेता इस महामारी से लड़ने के बजाय राजनीति करने में लगे हुए हैं। ऐसे नेता सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तथा अन्य लोगों को भी संकट में डाल रहे हैं। ऐसे नेताओं के कारण सरकार की इस महामारी से लड़ने की मुहिम कमजोर हो सकती है। हमें एकजुटता से इस महामारी से लड़ना है तथा ऐसी ओच्छी राजनीति करने वाले लोगों से भी बचना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि करोना पीड़ित व्यक्ति जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेगा। बलदेव शर्मा ने क्षेत्र के कोरोना वारियर्स सहित एसडीएम, बीएमओ तथा डीएसपी का सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया है।