हमीरपुर की चिरलंबित मांग अब होगी पूरीः आशीष शर्मा

Hamirpur's long pending demand will now be fulfilled: Ashish Sharma

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने रविवार को हमीरपुर में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हमीरपुर के लिए बजट में की गई घोषणाओं व अन्य सौगातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर कि चिरलंबित मांग आधुनिक बस अड्डा के लिए बजट में दस करोड़ का प्रावधान किया है।

यहां बाईपास पर आधुनिक बस अड्डा बनेगा और अगामी समय में इसके लिए जितने भी बजट की जरूरत होगी, सरकार उपलब्ध करवाएगी। 2 सालों में इस बस अड्डे का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेलिपोर्ट के लिए अमरोह चौक – नेरी रोड किनारे भूमि का प्रावधान कर लिया गया है। यहां से चंडीगढ़ और शिमला के लिए हेलीटैक्सी की सुविधा लोगों को मिलेगी।

हमीरपुर में ट्रांसपोर्ट एपिटेट अथॉरटी (transport epithet authority) का प्रदेश स्तरीय कार्यालय खुलेगा। जहां पर ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं व शिकायतों का समाधान किया जाएगा। हमीरपुर के कल्लर या जसौर में डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जगह का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तलासी गांव के लिए सड़क सुविधा भी जल्द ही दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने एक माह में वितरित की 1226 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि

यह शहीद अमित शर्मा का गांव है और इसे जल्द सड़क से जोड़ा जाएगा। एफआरए और एफसीए के केस अब निर्धारित समयावधि में हल होंगे, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इन केसों को हल करने के लिए अलग से समिति बनाई है। जो ऐतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री ले रहे हैं वह प्रदेश को विकास की नई दिशा की ओर लेकर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, विधवाओं को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख, मेधावी बच्चियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए पच्चीस हजार की सब्सिडी (subsidy), खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाने और गरीब बच्चों को पढ़ाई एक लिए एक फीसदी ब्याज पर राशि उपलब्ध करवाने के निर्णय सराहनीय है। उन्होंने विकास को सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।