जिला की महिला व पुरुष वर्ग की हैंडबाल टीमें रवाना

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बिलासपुर में 5 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हैंडबाल टीम में भाग लेने के लिए मंडी जिला की महिला व पुरुष वर्ग की टीमें वीरवार को रवाना हो गई। हैंडबाल कोच अशोक गौतम ने बताया कि पुरुष वर्ग में रजनीश, हरीश, हिमांशु, विधुर, रोहित, सुरेश, श्रेयांश, प्रियांशु, उमेश, भूपेंद्र, रोबिन, शुभम और पंकज तथा महिला वर्ग में दीक्षा, योगिता, ज्योति, हिमांशी, प्रीति ठाकुर, अवंतिका और सिमरन शामिल हैं।

बीते शनिवार को आयोजित की गई जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम में खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इस मौके पर पार्षद कल्पना ठाकुर, विमला सेन, प्रो. अनिल गुलेरिया, डा. विक्रांत भारद्वाज, रजनी शर्मा, डा. सुरजीत ठाकुर और मंडी संघ के सचिव अशोक भुट्टो मौजूद रहे।