सोलन में स्वास्थ्य क प्रति जागरूक की महिलाएं

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन
महिलाओं व किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बरतने सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए सोलन में नाबार्ड द्वारा स्वच्छता जागरूक कार्यषाला सहित जिला स्तरीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के सीजीएम दिनेश रैना ने की वही सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। नबार्ड द्वारा आयोजित इस कार्यशाला व स्वास्थ्य जांच शिविर को लगाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व उपचार देना रहा। इसके अलावा सोलन जिला के सपरून में सैनीटरी पैड बनाने वाली मरीन भी स्थापित कि गई है।

जिस से महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। बात करते हुए नाबार्ड के सीजीएम दिनेश रैना ने बताया कि महिलाओं को स्वास्थ्य बारे जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सोलन जिला के सपरून मे सैनीटरी पैड मरीन भी स्थापित की जाएगी, जिसके माध्यम से महिलाए आजिवीका कमा सकती है। व महिलाओं को सहजता से स्थानीय सैनीटरी पैड मिलेंगे। वहीं सपरून पंचायत की प्रधान रेणु सहित अन्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हे जागरूक किया गया व साथ ही उनकी पंचायत में पैड मशीन स्थापित होने से महिलाओं को सहजता से स्थानीय पैड मिल सकेंगे व इसे बनाने वाली महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।