निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांचा लोगों का स्वास्थ्य

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर आस्था एवं संस्कार केंद्र द्वारा लॉरेट फार्मेसी संस्थान के सहयोग से स्वास्थ्य जांच, निशुल्क बॉडी चेकअप और टेस्ट शिविर ज्वालामुखी के देवी तालाब के नजदीक लगाया गया। जिसमें लॉरेंट इंस्टीच्यूट द्वारा डॉक्टर्स की टीम ने सहयोग किया।

लॉरेट इंस्टिच्यूट ऑफ फार्मेसी एमडी डॉ.रण सिंह व प्रिंसिपल डॉ एमएस आशावत कथोग द्वारा मेडिकल वैन व डॉक्टरों की टीम उपलब्ध करवाई गई। शिविर में 32 लोगों महिला पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व ब्लड टेस्ट भी करवाए। डॉ. केके रत्न द्वारा आये हुए लोगों को स्वास्थ्य सबंधी टिप्स भी दिए गए और अच्छे खान पान व नित्य व्यायाम के प्रति जागरूक भी किया गया।

उन्होंने बताया कि स्वस्थ खानपान से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है। आस्था एवम संस्कार केंद्र सयोंजक वासुदेव ने बताया कि आस्था एवम संस्कार केंद्र द्वारा लॉरेट फार्मेसी संस्थान के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया और सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अच्छे खान पान से और व्यायाम से अपने आप को फिट रखना चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सके। आस्था एवम संस्कार केंद्र द्वारा स्वास्थ्य सही रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम, सूर्य नमस्कार, मेडिटीशन आदि करवाये जा रहे ताकि लोगों का स्वास्थ्य सही रहे और स्वस्थ राष्ट्र की नींव मजबूत हो।