बीबीएन के संजीव राजपूत बने करणी सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष

उज्जवल हिमाचल। बददी

हिमाचल प्रदेश में करणी सेना का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि प्रदेश में करणी सेना से जुडऩे के लिए युवाओं में जोश बढ़ता ही जा रहा है। ठीक उसी कड़ी में उपमंडल नालागढ़ के मंधाला गांव से संबंध रखने वाले संजीव कुमार उर्फ संजू राजपूत को हिमाचल प्रदेश करणी सेना में पहले प्रदेश युवा शक्ति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया था जिसके बाद उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें हिमाचल प्रदेश करणी सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है जो प्रदेश में करणी सेना के लिए अपनी सेवाएं देंगे ।

संजीव संजू राजपूत ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में करणी सेना के द्वारा उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे और दिन-रात लोगों की सेवा करेंगे जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी संजीव राजपूत कई राष्ट्रीय व प्रदेश में कई पदों पर सेवा दे चुके हैं और बीबीएन के साथ-साथ देश प्रदेश में हर जगह से इनके साथ युवा जुड़े हैं और इन्हें युवाओं के दिलों की धडक़न भी माना जाता है वह अपने क्षेत्र व प्रदेश की जनता से जुड़े हुए हैं और भविष्य में भी वह इसी तरह प्रदेश की जनता के लिए कार्य करते रहेंगे ।

इससे पहले संजीव राजपूत को करणी सेना में हिमाचल के युवा शक्ति का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था उसके पश्चात उनका कार्य को देखते हुए उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद दिया गया है वहीं इससे पहले हिमाचल प्रदेश में शिव सेना को खड़ा करने में संजीव कुमार उर्फ संजू राजपूत अहम भूमिका निभा चुके हैं और और वही आरक्षण विरोधी सेना का परचम प्रदेश तथा देश में भी रह चुके हैं इसके अलावा कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी अपना अहम योगदान दे चुके हैं।