बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

स्वास्थ्य मंत्री बोले हालात कंट्रोल में लेकिन एहतियात बरतें लोग

health department alert regarding increasing covid cases

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोविड (Covid) के मामलों में वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटों में 255 कोविड एक्टिव मामले सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। बढते कोविड मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि कोविड मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन स्थिति अभी कंट्रोल में है।

यह भी पढ़ेंः आज से करवट लेगा मौसम, मौसम विभाग ने कल के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ऐसे में लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाना होगा तभी वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग भी पुरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग (health department) में आउटसोर्स पर रखे लोगों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से नौकरी पर मंडरा रहे खतरे को लेकर कहा है कि जरूरतमंद स्टॉफ की सेवाएं जारी रखने पर विचार किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।