सरकार के आदेश अनुसार कोविड-नियमों का पालन करें दुकानदार : योगराज चंदेल

एमसी शर्मा। नादौन

शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण सहित पार्किंग व कोविड-नियमों के पालन से संबंधित नगर पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें व्यापार मंडल सहित थाना प्रभारी योगराज चंदेल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर बढ़ा कर लगाए गए सामान तथा शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा हुई। इस दौरान थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने व्यापार मंडल को कहा कि सभी दुकानदारों को सरकार के आदेश अनुसार कोविड-नियमों का पालन करते हुए सायं 6 बजे अपने प्रतिष्ठान

बंद करने होंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों से सभी दुकानदार अपनी दुकानों से आगे अतिक्रमण हटा लें। क्योंकि शीघ्र ही इस संबंध में पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण करता हुआ पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वह स्थानीय बाजारों, बस अड्डा, एनएच किनारे स्थित अपनी दुकानों के आगे अपने वाहन पार्क ना करें और न ही किसी अन्य को ऐसा करने दें।

यह भी देखें : HRTC व सफाई कर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट…

क्योंकि अब पुलिस ऐसे मामलों में भी सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने दुकानदारों व नगर पंचायत से कोविड-नियमों का पालन करवाने में सहयोग करने का आग्रह किया है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, उपाध्यक्ष योगराज, व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, रमेश जैन, भूपेंद्र ठाकुर, राजीव जैन, मोहन लाल, सुभाष भाटिया, मनोज व संजय कपिल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।