38 दिनों बाद टूटी लापता आस्तिक के परिवार की आस

लोहड़ी के दिन बीएसएल जलाशय से बरामद हुआ शव

उमेश भारद्वाज। मंडी

बीते 38 दिनों से लापता चल रहे आस्तिक के परिवार पर लोहड़ी के दिन दुखों का पहाड़ टूट गया है। मामले में वीरवार को लापता आस्तिक का शव बीएसएल जलाशय से पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। परिजनों को क्या पता था कि घर से स्कूल के लिए निकला उनके घर का इकलौता चिराग कभी वापस नहीं लौटेगा। परिवार द्वारा अपने लापता बेटे को ढूंढने वाले के लिए हजारों रूपए का ईनाम तक रख गया था, लेकिन आज लापता आस्तिक का शव मिलने से परिवार की आस टूट गई। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने थाना प्रभारी अंकुर और एसआई देवराज के नेतृत्व में शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी देखें : सरकार ने ट्रक ऑपरेटरों को दी बड़ी राहत…

वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। बता दें कि पिछले 38 दिनों से मंडी जिला के सुंदरनगर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आस्तिक स्कूल के बाद अचानक से लापता हो गया था। लापता आस्तिक की काफी लंबे समय से पुलिस और परिजनों को तलाश थी। वहीं, कुछ दिनों के बाद लापता का बैग बग्गी में नहर किनारे बरामद हुआ था। पुलिस और परिजनों ने काफी कोशिश ढूंढने की, लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चला और आखिरकार वीरवार को उसका शव बीएसएल जलाशय से बरामद हो गया है।