जीवनधारा मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से लोगों को घर द्वार मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

शैलेश शर्मा । चंबा

जिला चंबा के स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित दूरस्थ क्षेत्र में लोगों को जीवनधारा मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से घर द्वार के नजदीक चिकित्सीय सुविधा हासिल होगी। इस मोबाइल हेल्थ वैन में चिकित्सक फार्मेसिस्ट लैब टेक्नीशियन व हेल्पर सहित चालक की 5 सदस्यीय टीम लोगों का चेकअप करने के अलावा प्राथमिक स्तर के टेस्ट भी मौके पर करेगी। यह जानकारी सीएमओ चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने कार्यालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 जिलों में सरकार ने जीवनधारा मोबाइल हेल्थ वैन की सुविधा आरंभ की है। उन्होंने कहा कि इसे निजी कंपनी के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जबकि निगरानी स्वास्थ्य विभाग की रहेगी।