हिमाचलः नगर परिषद् के बचत भवन के पास लगे कूडे केे ढ़ेर, सफाई व्यवस्था जीरो!

Heaps of garbage near Bachat Bhawan of Himachal Municipal Council, zero cleanliness!
हिमाचलः नगर परिषद् के बचत भवन के पास लगे कूडे केे ढ़ेर, सफाई व्यवस्था जीरो!

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नगर परिषद् व प्रशासन के नोटिस बोर्ड लगे हुए हैं उसके बावजूद भी बचत भवन के पास कूडा कर्कट व रेत-बजरी का ढेर लगा होना बड़ी हैरानगी की बात है। नूरपुर नगर परिषद् की सफाई व्यवस्था परिवर्तन पर जनहित में अनेकों सवाल उठे। नगर परिषद् का यह वार्ड-8 जो नगर पालिका अध्यक्ष का खुद का वार्ड है।

इतना ही नहीं बचत भवन के पास नूरपुर (Nurpur) का सरकारी महाविद्यालय भी मौजूद है तथा बचत भवन में एक निजी क्लब के सदस्य सुबह शाम बैंडमिटन खेलते है। इस निजी क्लब में अधिकांश मेंबर सरकारी मुलाजिम व व्यापारी व सरकारी अधिकारी भी है। जो शाम को क्लब में बैडमिंटन खेलते है।

उन्हे भी इस बात की याद नहीं आती कि सफाई व्यवस्था के मामले में नगर परिषद् को जागरुक करे। यह बचत भवन वीरभद्र सिंह की सरकार में किसानों व बागवानों की गोष्ठी के लिए खोला गया था लेकिन गोष्ठी होना तो दूर यह बचत भवन बैडमिंटन व समाजिक संस्थाओं के कार्यक्रमों तक सीमित होकर रह गया।

पांच साल भाजपा सत्ता में रही लेकिन बचत भवन व कॉलेज के गेट तक की लगभग 1 कि.मी. सडक से पक्की न करवा सकी जबकि नगर परिषद् भाजपा की है। बचतभवन की दूसरी तरफ मां का मन्दिर स्थित है। जहां नगर परिषद् की सफाई व्यवस्था जीरो है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने गुड्स टैक्स में मिली राहत पर मुख्यमंत्री सुक्खू का जताया आभार

पांच साल तक भाजपा सरकार सत्ता में रहने के बावजूद भी वार्ड-09 में बरसात में खिसकी चट्टान के मलबे को सडक से पूरी तरह नहीं हटा सकी। नूरपुर नगर परिषद् की सुक्खू सरकार में व्यवस्था परिवर्तन का एक यह उदारण जनहित की सुरक्षा सेहत व्यवस्था व सीवरेज कार्य प्रणाली पर अनेकों सवाल उठा रहा है।

आखिर सुने कौन ? कुछ दिनों पहले यह मामला नूरपुर एसडीएम गुरसिमर के ध्यान में लाया गया था लेकिन एसडीएम गुरसिमर के निर्देश के बावजूद इस पर कोई भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया। इस मामले में नूरपुर नगर परिषद् को अध्यक्ष अशोक कुमार शिवू का कहना है कि मीडिया दारा यह मामला नोटिस में लाया गया है इस पर तुरंत कार्यवाही जनहित में की जायेगी।

शेष समस्या के समाधान के लिए सरकार को वित्तीय बजट की मंजूरी के लिए भेजा है मंजूरी आने पर इस कार्य को भी जल्दी पूरा कर दिया जायेगा। शहर में सफाई व्यवस्था को भी चुस्त किया जा रहा है।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।