हिमाचलः ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने गुड्स टैक्स में मिली राहत पर मुख्यमंत्री सुक्खू का जताया आभार

Himachal: Truck Operators Union expressed gratitude to Chief Minister Sukhu for the relief in Goods Tax
हिमाचलः ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने गुड्स टैक्स में मिली राहत पर मुख्यमंत्री सुक्खू का जताया आभार

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ (Truck Operator Union Nalagarh) के पदाधिकारियों ने गुड्स टैक्स में मिली राहत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला कर गुड्स टैक्स पर ब्याज और पेनेल्टी को माफ किया।

जिसके कारण बी.बी.एन. के हजारों ट्रक संचालकों को मिलेगा इसका लाभ मिलेगा। ट्रक यूनियन नालागढ़ के पदाधिकारी पिछले लंबे समय से टैक्स और पेनल्टी को माफ करने की मांग भी कर रहे थे। प्रदेश सरकार ने वस्तु कर पर ब्याज और पेनल्टी को माफ करके प्रदेश के लाखों छोटे ट्रांसपोर्टरों को फायदा पहुंचाया है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कल होगा HPBOSE की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित

पिछली भाजपा सरकार ने वाहन संचालकों को वस्तु कर पर लगी पेनल्टी और ब्याज को लेकर काफी गुमराह किया। तीन माह की छूट देने के बाद दोबारा फिर छूट दी जाती रही लेकिन सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने आते ही इस पर प्राथमिकता के एक्शन लेते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में गुड्स टैक्स पर ब्याज पर पेनल्टी को माफ कर दिया है।

अब केवल संचालकों को खाली टैक्स जमा करना होगा। इससे बी.बी.एन. के 20 हजार वाहनों को फायदा पहुंचा है। ट्रक यूनियन नालागढ़ के प्रधान हरभजन सिंह और महासचिव दिनेश कौशल ने बताया कि बी.बी.एन. के ढाई हजार से अधिक ट्रक और इतने ही अन्य छोटे ट्रक और टेंपू को इस छूट से फायदा मिला है।

भाजपा सरकार ने ट्रक संचालकों को खाली आश्वासन देकर गुमराह किया लेकिन वर्तमान सरकार ने आते ही छोटे ट्रक संचालकों को इस जायज मांग को पूरा किया। अब ट्रक संचालक अपना ट्रक भी आसानी से बेच सकते है। एनओसी न मिलने के कारण बी.बी.एन. के हजारों ट्रकों को संचालक बेच भी नहीं पा रहे थे।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।