ऊना में एचआटीसी की बस व कैंटर में जोरदार भिडंत

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर देर रात कैंटर और एचआरटीसी की बस में आमने.सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के परिचालक को चोटें पहुंची हैं। देर रात हुए इस हादसे के बाद जाम लग गया और काफी देर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः ई-टैक्सी खरीद के लिए सरकार ने नियमों में फिर किया बदलाव

इसी संबंध में एचआरटीसी बस के ड्राइवर कर्म सिंह निवासी ठंगर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि 26 दिसंबर को वह बस धर्मशाला रूट पर ले जा रहा था और जब देहलां पहुंचा तो एक कैंटर ने गलत दिशा में जाकर बस को टक्कर मार दी। जिससे परिचालक को काफी चोटें आई हैं। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि ये हादसा कैंटर चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। इसी संदर्भ में एसपी ऊन अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें