जमकर बरसे मेघ, उफान पर नदी-नाले

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से अपनी मौजूदगी का अहसास करवा दिया है। बीते तीन दिन से क्षेत्र में पड़ रही झुलसने वाली गर्मी से लोगों को निजात तो मिल गई है। लेकिन वहीं बीती रात मानसून की जोरदार बारिश से सुंदरनगर के नदी नाले भी उफान पर पहुंच गए हैं। मंगलवार रात मंडी जिला के ऊपरी और मैदानी क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के कारण सुकेती खड्ड उफान पर है। सुंदरनगर से मंडी के रानी बाईं तक के सुकेती खड्ड के किनारे मौजूद खड्ड के उफान के कारण जलमग्न हो गई है। इससे किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। नालों में भी जलस्तर बढ़ गया है। वहीं सुकेती खड्ड के उफान पर आने से साथ में रहने वाले प्रवासी और स्थानीय लोग सतर्क हो गए है।
सुंदरनगर के स्थानीय निवासी अमन वर्मा ने कहा कि देर रात हुई भारी बारिश के कारण सुकेती खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है। इससे किसानो की हजारों बीघा जमीन और फसल के बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने प्रसाशन से मांग कि है कि लोगों को सुकेती खड्ड के किनारे जाने से रोका जाए और चेतावनी बोर्ड लगाया जाए जिससे लोग नदी नालों के पास ना जाकर अपनी जान जोखिम में नहीं डालें।
उधर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी नालों के किनारे जाने से परहेज करें और  उचित दूरी बनाकर रखें।