पर्यटन नगरी डलहौजी में फिर शुरू हुई बर्फबारी…! बड़ सकती हैं मुश्किलें

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के पिकनिक स्थल डायन कुंड और लक्कड़ मंडी में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। आपको बता दे,चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र में यह सर्दियों के सीजन का यह दूसरा बड़ा हिमपात हुआ है। अगर बात करे पर्यटक स्थल डलहौजी, डायनकुंड, लक्कड़ मंडी और उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले कल से लेकर अभी तक करीब 8 इंच से लेकर एक फुट तक बर्फबारी हों चुकी है और अभी भी बर्फबारी का यह क्रम जारी है।

इसके जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी, चुराह के ऊंचाई वाले क्षेत्र के इलावा जम्मू कश्मीर के सीमा वर्ती इलाकों में भी बर्फबारी होने के समाचार मिले है और वहां पर भी करीब 8,10 इंच तक बर्फबारी होने के समाचार प्राप्त हुए हैं और अभी भी निचले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी अगर सही होती है तो अभी भी तीन से चार दिनों तक मौसम खराब रह सकता है। इसमें निचले क्षेत्र में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें