यहां पर डेढ़ फीट तक हुआ हिमपात, मनाली-लेह मार्ग बंद

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे । केलंग

मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे में डेढ़ फीट हिमपात हुआ है, जिससे यह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। केलंग की ओर से सभी वाहनों को सटिंगरी में ही रोक दिया है। दारचा में सात इंच व जिस्पा में आधा फीट से अधिक बर्फ़बारी हुई है, जबकि जिला मुख्यालय केलंग में भी अब तक चार इंच बर्फ गिरी है। हिमाचल प्रदेश के लाहुल घाटी में भारी बर्फबारी का दौर जारी है।

मनाली लेह मार्ग बंद करने के बाद सैलानियों के लिए अब रोहतांग दर्रा भी बंद कर दिया गया है। मनाली प्रशासन ने सैलानियों को अटल टनल होते हुए लाहुल न जाने की भी सलाह दी है। लाहुल की ओर अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में तीन इंच बर्फ गिरी है। समस्त चंद्रा घाटी में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जिससे वाहन के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि अभी अटल टनल से केलंग के लिए फॉर व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन खतरा बढ़ गया है। कोकसर में भी चार इंच बर्फ पड़ चुकी है।

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया रोहतांग दर्रे में भारी हिमपात को देखते हुए रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। पर्यटकों को गुलाबा से आगे जाने की अनुमति नहीं है। लाहुल घाटी में बर्फबारी होने से वाहनों के स्किड होने का भी खतरा बढ़ गया है। पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि बर्फबारी को देखते हुए अटल टनल पार कर लाहुल की ओर भी न जाएं, ताकि सुरक्षा बनी रहे।