असहाय सेवा समिति ने कि जरूरतमंद परिवार की सहायता

उमेश भारद्वाज। मंडी

असहाय सेवा समिति सुंदरनगर ने अपने सामाजिक सहायता संकल्प के तहत कार्य लगातार जारी है। इसके तहत वीरवार को समिति ने नगर परिषद क्षेत्र के बनायक वार्ड में आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवार की सहायता की गई। समिति ने इस घर की बेटी के शादी के मौके पर उन्हें लगभग 23 हजार रूपए की दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की गई। जानकारी देते हुए असहाय सेवा समिति के महासचिव केएस जंवाल ने कहा कि इस घर की बेटी पढ़ाई में बड़ी होनहार है और स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत एमए कर रही है।

उन्होंने कहा कि परिवार आईआरडीपी श्रेणी में शामिल है और इसका मुखिया मेघ सिंह आंशिक दैनिक मजदूरी आदि का काम करके बड़ी कठिनाई से परिवार का भरण-पोषण करने के साथ-साथ अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने में सराहनीय पहल कर रहा है। समिति के प्रधान सीएल गुप्ता, उपप्रधान प्रेम लाल सैणी, पूजा वालिया, कोषाध्यक्ष मस्त राम वर्मा व सोहन लाल गौतम ने संयुक्त रूप से यह दैनिक उपयोग की वस्तुएं जरूरतमंद मेघ सिंह के घर स्वयं जाकर लड़की की शादी के समय इस परिवार को सौंपी।