असहाय सेवा समिति ने की गरीब परिवार की सेवा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

असहाय सेवा समिति सुंदरनगर ने अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत नगर परिषद के भोजपुर वार्ड के एक गरीब परिवार को सहायता प्रदान की गई। समिति द्वारा के घर के मुखिया रमेश कुमार की बेटी नेहा की शादी के उपलक्ष्य पर उन्हें 21 हजार रूपए की दैनिक उपयोग की वस्तुएं देकर सहायता की। समिति द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुएं रमेश कुमा के घर स्वयं जाकर उसकी लड़की की शादी के समय जरूरतमंद परिवार को सौंपी।

समिति के प्रधान सीएल गुप्ता व महासचिव केएस जंवाल ने कहा कि सुंदरनगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था क्षेत्र के गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध करवाकर उनकी यथासंभव सहायता करती है। उन्होंने कहा कि यह संस्था क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी जरूरतमंद बच्चों को किताबें व फीस आदि और स्वास्थ्य उपचार के लिए क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।

समिति ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए एक निःशुल्क शव वाहन की व्यवस्था भी की है। इससे जरूरतमंद परिवारों को उनकी दुख की घड़ी में अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सीएल गुप्ता, महासचिव केएस जंवाल, उपप्रधान पूजा वालिया, प्रेम लाल सैनी व कोषाध्यक्ष मस्तराम वर्मा मौजूद रहे।