बिग ब्रेंकिग : जिला में कोरोना के एक साथ 33 नए मामले , मचा हडकंप

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

सोलन जिला मे कोरोना की रफतार अपने पूरे चरम पर है। सोलन जिला मे बिती रात्री आई जांच रिर्पोट में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामलो की पुष्टी हुई है। जिसके बाद जिला सोलन मे कुल मामलों की संख्या बडकर 160 व एक्टिव केस की संख्या 59 हो गई है। गौरतलब है कि सोलन जिला में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। बिती रात आई जांच रिपोटस में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामलो की पुष्टी हुई है।

29 मामले जिला सोलन के नालागड स्थित एक धागा उद्योग में सामने आये है। वहीं दो मामले बद्दी स्थित झाडमाजरी से सामने आए है तो दो मामले अर्की से सामने आए है। जिला स्वास्थय अधिकारी एन के गुप्ता ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि जिला सोलन मे कल देर रात आई जांच रिर्पोटस में 33 नए कोरोना मामले सामने आये है। उन्हांने कहा कि बद्दी व अर्की में दो दो मामले सामने आये है ।वही नलगढ़ के एक उद्योग से 29 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा बताया गया है कि कोरोना हवा में भी फैल रहा है।इसके लिए सभी को मास्क का प्रयोग करना चाहिए