यहां IPH वाटर गार्ड की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे मरीज, पानी के लिए भटक रहे दर-दर

नरेश कुमार। भांबला

जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत ढलवान के उप-स्वास्थ्य केंद्र अप्पर भाम्बला में पिछले एक महीने से पानी ना आने के कारण अपना इलाज करवाने आने वाले मरीजों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को पानी के लिए दर–दर भटकना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों में जल शक्ति विभाग के प्रति खासा गुस्सा पनपने लगा है।

हेल्थ वर्कर ने अपनी बोतल से पिलाया पानी

जानकारी के अनुसार आज सुबह रटोली गांव के प्रताप सिंह अपनी पुत्र-वधु जो गर्भवती है को उप-स्वास्थ्य केंद्र अप्पर भाम्बला में चेकअप करवाने को लेकर आए उप-स्वास्थ्य केंद्र अप्पर भाम्बला में पहुंचते ही उसे चक्कर आया तो उसने पीने के लिए पानी मांगा। उप-स्वास्थ्य केंद्र अप्पर भाम्बला में तैनात फिमेल हेल्थ वर्कर ने अपने बैग से पानी की बोतल निकाली और उसे पानी पिलाया। अगर फिमेल हेल्थ वर्कर के पास पानी की बोतल नहीं होती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

जब फिमेल हेल्थ वर्कर से उप-स्वास्थ्य केंद्र में पानी ना होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया की पिछले एक महीने से उप-स्वास्थ्य केंद्र में पानी नही आ रहा है। वाटर गार्ड को बार–बार बोला जाता है परन्तु वह हर बार बात को अनसुना कर देता है।

पानी ना होना विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही

ग्रामीण प्रताप सिंह ने कहा की उप-स्वास्थ्य केंद्र अप्पर भाम्बला में आज हुई यह घटना उन्हें ताउम्र याद रहेगी। उप-स्वास्थ्य केंद्र में पानी ना होना विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है। उप-स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्धारा वाटर गार्ड को पानी की समस्या से अवगत करवाने के बावजूद वाटर गार्ड ने बात को अनसुना करना और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने से आज उनके साथ हुई यह घटना कल को किसी के भी जीवन को संकट में डाल सकती है।

कार्य निरीक्षक के संज्ञान में नहीं मामला

उन्होंने सरकार और प्रशासन और जल शक्ति विभाग से वाटर गार्ड के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस बारे में जब कार्य निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा की यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उप-स्वास्थ्य केंद्र को जल्द ही पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी ।