चार घरों में चोरों ने लगाई सेंध, चुराया कीमती सामान

एमसी शर्म। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत दगढ़ी पंचायत के घलूं गांव में अज्ञात लोगों ने चार घरों में सेंधमारी का प्रयास किया। हालांकि इन चार में से तीन परिवारों के यह पुराने घर हैं और वह स्वयं अपने नए घरों में चले गए हैं, जबकि एक घर का परिवार नौकरी के कारण गांव से बाहर रहता है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के दो भाइयों सुभाष चंद व सुरेश कुमार सहित विपन कुमार के पुराने घरों से कुछ कपड़े आदि चोरी हुए हैं, जबकि विकास पटियाल के घर से चांदी की एक अंगूठी व कुछ कपड़े चोरी हुए हैं।

घटना का पता रविवार सुबह उस समय चला जब कुछ लोगों ने एक पुराने घर का ताला टूटा देखा और परिवार को सूचना दी। परिवार अपने नए घर में रहता है। जब वह मौके पर पहुंचे तो अन्य घरों का पता चला। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।