जल्द ही दूधिया रौशनी से जगमगाएगा लडभड़ोल

लक्की शर्मा। लडभड़ोल

लडभड़ोल बाजार को जल्द से अंधेरे की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। लडभड़ोल बाजार में जल्द ही हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी जिसकी ऊंचाई 15 मीटर होगी। इस हाईमास्ट लाइट से अंधेरे में बसों का इंतज़ार करने वाले तथा देर-सवेर बाजार से घर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। लगभग 1 लाख 60 हजार रूपए की लागत वाली इस हाईमास्ट लाइट का खर्च सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा वहन किया जाएगा। 18 पंचायतों के सैकड़ों लोगों रोजाना लडभड़ोल बाज़ार आते है लेकिन बाजार में अभी तक कोई हाईमास्ट लाइट नहीं लगाई गयी है।

जिससे सड़कों एवं गलियों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। हादसे का खतरा भी बना रहता है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल की है। इसके लिए उन्होंने खरीद का प्रस्ताव तैयार कर प्रशाशन के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही लाइट की खरीद तथा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी