कंटेनमेंट जोन में लगातार अपनी सेवा दे रहे डोगरा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

हमीरपुर जिले के विकास खंड बमसन और विकास खंड सुजानपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में लगातार तीन महीनों से कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने आज एक और कंटेनमेट जोन में संक्रमण फैलने से रोक कर लोगों का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि रविंद्र सिंह डोगरा ने चलोह पंचायत के छनेड़ गांव को आज चौदहवें दिन सैनेटाईज कर सैनेटाईजेशन अभियान को समाप्त कर दिया। रविंद्र सिंह डोगरा ने लगातार 14 दिनों तक धूप, बारिश व खराब मौसम में छनेड़ कंटेनमेट जोन में सैनेटाईजेशन का काम किया और संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। डोगरा के इस कार्य से प्रभावित छनेड़ गांव के लोगों ने उन्हें बहुत धन्यवाद दिया तथा 14 दिनों तक सैनेटाईजेशन के अंतिम दिन वापिस जाते समय डोगरा को दुआएं दीं।

डोगरा ने किया कंटेनमेंट जोन में संक्रमण रोकने का काम

रविन्द्र सिंह डोगरा ने बताया कि ग्राम प्रधान सरोती देवी के बुलाने पर 14 दिन पहले उन्होंने छनेड़ कंटेनमेट जोन में सैनेटाईजेशन का काम शुरू किया था। रोज सुबह 6ः30 से 7ः30 तक हर घर के एक-एक कोने के साथ-साथ शौचालयों, स्नानघरों तथा वाहनों को पूर्णतः सैनेटाईज्ड किया गया। रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा हालांकि छनेड़ को आधिकारिक तौर पर प्रशासन ने विमुक्त नहीं किया है परंतु उन्हें विश्वास है के बाकी के लिए गए सभी सैंपल निगेटिव आयेंगे और छनेड़ कन्टेनमेट जोन से विमुक्त हो जाएगा।

  • जब सब दूर हुए तो डोगरा बने सहारा

डोगरा के चौहदा दिनों तक सैनेटाईजेशन के काम के बारे में पवन शर्मा ( प्रभावित परिवार ) ने बताया कि घरों रविन्द्र सिंह डोगरा ने पीपीई किट पहन कर उनके घरों को सैनेटाईज किया और इस दौरान पूर्ण स्वच्छता व तय मानकों का पालन करते हुए सभी घरों को संक्रमण मुक्त किया। पवन शर्मा ने यह भी कहा की उनका परिवार रविन्द्र सिंह डोगरा का आभारी है क्योंकि महामारी के इस दौर में जहां सबने उनसे दूरी बना ली परंतु ऐसी विषम परिस्थितियों में भी रविन्द्र सिंह डोगरा इतनी दूर से उनके घरों को सैनेटाईज करने आते रहे। परिवार के लोगों का कहना था के हम चाहते तो थे के उनकी आदर खातिर करना पर सैनेटाईजेशन के काम के दौरान डोगरा ने वहां पानी तक नहीं पिया इस बात का उन्हें मलाल है परंतु डोगरा के समझाने पर वह कोरोना वॉयरस की रोकथाम की बात समझ गए। रविन्द्र सिंह डोगरा के साथ प्रदेश महासचिव लवकेश कुमार भी रोजाना उनका साथ देने जाते रहे ।