हिमाचलः राष्ट्रीय लोक अदालत में 566 मामलों में सुलझाए गए 196 मामले

Himachal: 196 out of 566 cases resolved in National Lok Adalat
हिमाचलः राष्ट्रीय लोक अदालत में 566 मामलों में सुलझाए गए 196 मामले

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा के नूरपुर (Nurpur) में कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। नूरपुर की लोक अदालत (Lok Adalat) में कल नूरपुर के अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट व सिनियर सिविल जज बलजीत सिंह ने शिरक्कत की। कल हुई लोक अदालत में 566 मामले आए।

जिनमें 196 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। शेष मामले विचारधीन रखे गये। नूरपुर में आयोजित राष्टीय लोक अदालत में 3 लाख 23 हजार 340 रूपये समझौता राशि सरकारी कोष में आई। राष्टीय लोक अदालत मे वीएसएनएल व जलशक्ति विभाग तथा माइनिंग के 16 चलान तथा 29 चलान एमवी एक्ट के चलान इत्यादी मामले शामिल थे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचल: घर के आंगन में पार्क की गई कार को देर रात उड़ा ले गए चोर

राष्टीय लोक अदालत में लोगों का हुजुम काफी दिखाई दिया। वहीं ज्वाली व इन्दौरा में भी राष्टीय लोक अदालत का आयोजन शान्ति पू़र्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।