राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, मौके पर निपटाए 266 मामले

National Lok Adalat organized, 266 cases settled on the spot
राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, मौके पर निपटाए 266 मामले

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में आज राष्टीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह राष्टीय लोक अदालत आज सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर देशभर में आयोजित की गई। आज की ऱाष्ट्रीय लोक अदालत में नूरपुर की अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशयल मजिस्टेरट व सिनियर सिविल जज कनिका चावला की अदालत में 266 मामले आए।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस से नहीं चल रही सरकार तो भाजपा भी है तैयारः जयराम ठाकुर

जिनमें 58 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया तथा 9 लाख 89 हजार 800 रूपये समझौता राशि के रूप में जमा हुए। इन मामलों मे अधिकांश मामले वीएसएनएल व मोटर वाहन एक्ट व बैंक इत्यादी शामिल है। वहीं नूरपुर सिविल जज ईशा अगरवाल की अदालत नुरपुर में 170 मामले आए।

जिनमें 42 मामले मौके पर निपटाये गये तथा इस मौके पर 48 हजार 900 रूपये समझौता राशि के रूप में जमा हुए। इस अदालत में भी अधिकांश मामले वीएसएनएल व मोटर वाहन एक्ट व बैंक इत्यादी शामिल है। इस तरह ज्वाली व इन्दौरा में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन काफी सफल रहा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।