हिमाचलः बर्फ की चपेट में आने से 200 भेड़-बकरियों की मौत

Himachal: 200 sheep and goats died due to snow
हिमाचलः बर्फ की चपेट में आने से 200 भेड़-बकरियों की मौत

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा (Chamba)  जिले के अंतर्गत पड़ने वाली जनजातीय क्षेत्र भरमौर के चोभिया गांव के रहने वाले भेड़ पलको की सैकड़ो भेड़ बकरियां कुगती पास ग्लेशियर में बर्फ की चपेट में आने और दबने की वजह से मर गई है। जिस कारण इन भेड़ पालक गडरियों को लाखो रुपयों का नुकसान हो गया है।

इस बारे इन भेड़ पालकों ने बताया कि बीते दिन सोमवार को जब वह कुग्ती पास होकर आ रहे थे तो कुग्ती पहाड़ी से ग्लेशियर आया और काफी भेड़ बकरियां इस गलेशियर में दब कर मर गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः केसीसीबी ने जागरूक किए आईटीआई नैहरियां के प्रशिक्षु

इन लोगों के अनुसार इस गलेशियर में किसी आदमी के जान का नुकसान तो नहीं हुआ है पर इस गलेशियर की चपेट में करीब 200 भेड़ बकरियों की मौत जरूर हो गई है। यह लोग प्रदेश सरकार से इन हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।