हिमाचलः केसीसीबी ने जागरूक किए आईटीआई नैहरियां के प्रशिक्षु

हिमाचलः केसीसीबी ने जागरूक किए आईटीआई नैहरियां के प्रशिक्षु

उज्जवल हिमाचल। नैहरियां
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (KCCB) (केसीसीबी) की शाखा नैहरियां ने आज आईटीआई नैहरियां(ITI Nehriyan) में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाकर प्रशिक्षुओं को जागरूक किया, जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा नैहरियां के प्रबंधक पुष्पेन्द्र रान्टा ने की।

उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षुओं को बैंक में खाता खोलने वाले दस्तावेजों, शिकायत निवारण के तरीकों, केवाइसी, डिजिटल बैंकिंग, शिक्षा ऋण, कैशलेस लेनदेन, सुरक्षा बीमा योजना तथा विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं के बारे में जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि आने वाला समय डिजिटल युग का है और सभी बैंक में अपना खाता ज़रूर खुलवाएं।

एटीएम कार्ड का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। साथ ही सावधान व सतर्क रहें। अपना एटीएम कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और ओटीपी नंबर कभी किसी से शेयर न करें। उन्होंने प्रशिक्षुओं से डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करने का आह्वान किया और इसके लाभों की जानकारी दीं ।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः छोटी आयु के बच्चे पढ़ाई को छोड़कर दे रहे अश्लील हरकतों को अंजाम


इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के समूह अनुदेशक राकेश कुमार, अनुदेशक रवीन्द्र शर्मा, सुनील कुमार, ममता रानी, आशा रानी, जीवना कुमारी, आईटीआई कार्यालय स्टाफ के सदस्य निर्मल कुमार व इन्द्रजीत और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक नैहरियां के स्टाफ सदस्य कर्म सिंह व नरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रधानाचार्य ईं. प्रवेश शर्मा ने संस्थान के प्रशिक्षुओं को वित्तीय प्रशिक्षण देने के लिए बैंक से आए अधिकारियों का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षुओं से आहवान किया कि वे उन सभी जानकारियों को अपने घर वालों और दोस्तों से जरूर सांझा करें, जो उन्होंने आज यहां सीखीं।

ब्यूरो रिपोर्ट नैहरियां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।