हिमाचलः एक परिवार द्वारा दुकानदारों को बेवजह तंग करने को लेकर बंद रहा पूरा बाजार

Himachal: The entire market remained closed due to a family unnecessarily harassing the shopkeepers
हिमाचलः एक परिवार द्वारा दुकानदारों को बेवजह तंग करने को लेकर बंद रहा पूरा बाजार

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर नगर (Bilaspur) के मुख्य बाजार में व्यापारियों ने एक परिवार द्वारा दुकानदारों को बेवजह तंग करने तथा झूठे आरोपों में फंसाने की धमकियां देने को अपनी दुकानें बंद रखी तथा एसपी बिलासपुर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।

संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान नरेंद्र पंडित की अगुवाई में दुकानदारों ने बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मुलाकात की व उन्हें अपना प्रार्थना पत्र सौंप कर उक्त विशेष समुदाय के परिवार पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सड़क पर खड़े टेंपो ट्राला हुआ चोरी, पुलिस में मामला दर्ज


एसपी से उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद व्यापारी शांत व अश्वस्त हुए व फिर दोपहर साढ़े 11 बजे बाजार खुल गया। प्रधान नरेंद्र पंडित ने बताया कि मेन मार्कीट में एक सार्वजनिक स्थल पर एक व्यक्ति द्वारा एक माह पूर्व ही कब्जा किया गया था जोकि नगर परिषद् ने उठा दिया।

अब उक्त व्यक्ति घर की महिलाओं को आगे करता है व झूठे व मनघढ़ंत, छेड़छाड़ व कपड़े फाडने के आरोप हर रोज किसी न किसी व्यापारी पर लगा रहा है। इस परिवार द्वारा ऐसे झूठे इल्जाम लगाने व उसके बाद व्यापारियों के बार-बार पुलिस चौकी-थाने के चक्कर लगाने से जहां व्यापारी परेशान हैं, वहीं पूरे बाजार में एक डर का माहौल पैदा हो गया है कि न जाने अगला आरोप किस व्यापारी पर लगेगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।