हिमाचलः शाइनिंग स्टार ग्लोबल स्कूल में लगा प्रदर्शनी का मेला

Himachal: Exhibition fair held at Shining Star Global School
हिमाचलः शाइनिंग स्टार ग्लोबल स्कूल में लगा प्रदर्शनी का मेला

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
शाइनिंग स्टार ग्लोबल स्कूल साई (Shining Star Global School Sai) में विभिन्न विषयों में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने विज्ञान, हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, संस्कृत व कला की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में सभी बच्चो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों में खूब उत्साह व जोश देखा गया।

साथ ही उन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रबंधक सूरज प्रकाश सिरमोरिया तथा सुनीता कटोच ने स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बच्चों ने विज्ञान विषय में मानव शरीर प्रणाली, सामाजिक विज्ञान विषय में धन मुल्याकंन, गणित विषय में आकृतियों के बारे में जानकारी, हिंदी विषय में व्याकरण का ज्ञान, अंग्रेजी विषय में काल, संस्कृत विषय में पुरातन विद्यालय व नूतन विद्यालय इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कानून अव्यवस्था सुक्खू सरकार का सोचा समझा षड़यंत्रः जयराम

स्कूल के प्रधानाचार्य तिलक राज शर्मा ने बच्चों व शिक्षकों को ऐसी गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रेरित किया तथा मुख्यअतिथि व अभिवावकों का स्कूल में पधारने के लिए आभार प्रकट किया।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।